नई दिल्ली, केन्द्रीय सेवाओं मे कयॅरत भ्रष्ट और अयोग्य कमॅचारियो और अधिकारियों पर एक वार फिर केन्द्र सरकार का शिकन्जा कसने वाला है सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि 30 साल की सेवा पूरी कर चुके 50 से 55 साल वाले अधिकारियों का यदि सविॅस रिकाडॅ खराब पाया गया तो ऐसे अधिकारियों व कमॅचारियो को सरकार जबरन रिटायर करेगी।