सुशान्त सिंह केस मे एक और बडा खुलासा हुआ है। सुशान्त की जिंदगी में शामिल होने से पहले रिया डृग पैडलर के सम्पर्क में थी एन सी बी की पूछताछ मे खुद रिया ने ये बात कबूल की है। गिरफ्तार शौविक और सैमुअल ने भी रिया के कहने पर ही डृग लाकर दी थी। अब सी बी आई और एन सी बी और अन्य एजेन्सी की जाँच मे तमाम राज खुले जा रहे है यदि जाँच की दिशा सही रही तो आने बाले दिनो मे बाॅलीबुड के कई दिग्गजो के नाम सामने आ सकते है और तमाम राज ह8 जिनका खुलासा हो सकता है।