कामोठे पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर की कारवाई
महाराष्ट्र/पनवेल : मेघना वाइन शॉप, एस -35, कामोठे कॉलोनी के पास ब्लू हेवन बिल्डिंग में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद, एक विशेष टीम ने उस स्थान पर छापा मारा और भावेश कन्हैया सचदेव (25) को गिरफ्तार किया और उसके पास से विदेशी शराब और बीयर जब्त की। कुल 6,225 रुपये जब्त किए गए हैं और उनके खिलाफ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम, 1949 की धारा 65 (ई) और दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 के तहत कार्रवाई की गई है।