मुरैना । जिले के पोरसा के आगे पचपेड़ा गनपतपुरा में हुई आगजनी की घटना में अग्नि पीड़ित श्रीमती राजाबेटी पत्नि रामऔतार सखवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने रेडक्रॉस से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है। उन्होनें पीड़ित परिवार को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, महिला का शासकीय खर्च पर उपचार कराने तथा आधार, सबंल कार्ड जैसे- जले दस्तावेजों को पुन: बनाकर दिलाया जायेगा।
पचपेड़ा गनपतपुरा में अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संबंध में मंगलवार को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिये यहां पहुंचा था। अतिक्रमण शासकीय जमीन पर था इस अतिक्रमण को रामऔतार और उनकी पत्नि श्रीमती राजाबेटी हटाने नहीं दे रही थीं। इस पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति निर्मित हुई। इस पर राजस्व और पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिये विधिवत कार्यवाही की। इसी बीच झोपड़ी में आग लग गई, आग को देखकर महिला राजाबेटी आग में कूद गई। श्रीमती राजाबेटी के आग में कूदते ही राजस्व और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला को आग से बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास और पुलिस अधीक्षक श्री असित यादव घटना स्थल पर पहुंचे और वहां से आग से पीड़ित श्रीमती राजाबेटी को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये जिला चिकित्सालय मुरैना भिजवाया है। जहां महिला का शासकीय खर्च पर उपचार कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय में पहुंचकर पीड़ित राजाबेटी को देखा: डॉक्टरों को उपचार के लिये दिये कड़े निर्देश । घटना स्थल से रवाना होते ही कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास और पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव सीधे जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां आईसीयू वार्ड में अग्नि पीड़ित महिला राजाबेटी को देखा और उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि राजाबेटी का उपचार बेहतर तरीके से हो। दवाईयों में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाये। दवाईयों की आवश्यकता अगर बाजार से खरीदने की पड़ती है तो सरकारी खर्चे पर दवाईयां बाजार से खरीदी जायें। राजाबेटी का उपचार उच्चस्तर से किया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। कलेक्टर ने चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिये है कि पीड़िता के पास स्टॉफ नर्स और चिकित्सक 24 घण्टे मौजूद रहें।