भिण्ड। बरासों थाना क्षेत्र में 13-14 तारीख की दरमियानी रात रनूपुरा गांव की पुलिया के पास लगभग रात्रि को 11 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर एक सोनालिका ट्रेक्टर लूटकर ले गए थे। उक्त आशय की जानकारी जब थानाप्रभारी बरासों जितेन्द्र तोमर को लगी, तो उन्होंने पुलिस बल के साथ में रात्रि में हीं घटनास्थल का मौका मुआयना किया था और फरियादी मोनू पुत्र रज्जन सिंह भदौरिया निवासी अजनौल की रिपोर्ट पर थाना बरासों में धारा 394, 11-13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम किया गया था। अज्ञात मामले को ज्ञात करने के लिए थानाप्रभारी बरासों ने थाना क्षेत्र के कई गांवों में जाकर उक्त ट्रेक्टर के मामले में पतारसी भी की। यह मामला लूट का कायम हो जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया, तब एसडीओपी मेहगांव भारतेन्दु शर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सिलौली गांव के बीहड़ से ट्रैक्टर को बरामद करते हुए एक आरोपी रंजीत पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी रेंका थाना मेहगांव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से उसके साथियों के बारे में पुलिस बिस्तार से पूछताछ कर रहीं है। उक्त अपराध की पतारसी में थानाप्रभारी बरासों जितेंद्र तोमर, क्राइम टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह, बरोही थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव, आरक्षक सत्येंद्र, मनीष, सोनेन्द्र, मृगेंद्र की सराहनीय भूमिका रहीं है।