13 जुलाई 2019 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले क्लेम प्रकरणों में समझौते का किया प्रयास
गुना । कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2019 को जिला स्तर पर एवं तालुका न्यायालय-चांचौडा, राघौगढ एवं आरोन में आयोजित की जा रही है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकबरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्ति संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 एनआईएक्ट, जलकर, एवं विद्युत संबंधी पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु रखा जाना है।
जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में उक्त नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले क्लेम प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य समझौता कराया जाकर अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा के आधार पर निराकरण कराये जाने हेतु बीमा कम्पनी के अधिकारियों एवं कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल की समझाइश से लगभग 05 क्लेम प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य समझौता होकर उक्त प्रकरण 13 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के समझ रखे जाने हेतु तैयार किए गए।
बैठक में अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए.के.मिश्र, अपर जिला जज श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री आर.पी.जैन, श्री सचिन कुमार घोष, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के प्रबंधक श्री एफ.चक्रवर्ती, यूनाईटेट इंण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक श्री राकेश शुक्ला, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक श्री अशोक कुमार जैन, अधिवक्ता संघ गुना के अध्यक्ष एवं बीमा कम्पनी अधिवक्ता श्री प्रशांत सिसौदिया, अधिवक्ता श्री सुरेश सिंह तोमर, श्री पदम कुमार जैन, श्री शकील-ए-खान, श्री विनय कुमार जैन, श्री पवन जैन, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री मनोज चामलीकर, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दीप्ती आर्य राठौर आदि उपस्थित रहे।