प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों और मंडल केन्द्रों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में प्रातः 8 बजे सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री राकेश सिंह ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। योग के प्रति पूरे विश्व की दिलचस्पी एवं स्वीकृति से भारत के बढ़ते प्रभाव एवं सम्मान की अनुभूति मिलती है।