उत्तर प्रदेश। में लखनऊ रायबरेली बॉर्डर पर गुरुवार सुबह यात्रियों से भरा मिनी ट्रक इंदिरा नहर में गिरा गया है। लोगों को बचाने के लिर राहत और बचाव का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ में यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन गुरुवार सुबह इंदिरा नहर में गिर गया। मिनी ट्रक महिलाओं व बच्चों से भरा मिनी ट्रक नहर में गिरा है और आधा दर्जन बच्चे नहर में लापता है। 6 बच्चों की नहर में तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।
महिला, बच्चे और पुरुष समेत दर्जन भर लोग नवविवाहिता बेटी के ससुराल में समारोह में गए थे। महिला और पुरुष सकुशल नहर से निकाले गए लेकिन बच्चे अभी भी लापता हैं। यह हादसा नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गॉव के पास हुआ है।