21 जून को स्वतंत्रता पार्क में होगा भव्य आयोजन
कई दिनों से चल रहा हैं योग अभ्यास सभी साधकों से योग साधना में भाग लेने का किया आग्रह
गुना । पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में अन्र्तराष्ट्रिय योग दिवस 21 जून को प्रातः स्वतंत्रता पार्क परिसर में मनाया जावेगा। जिसमें नगर की सामाजिक ,धार्मिक और अध्यामिक संस्थाऐं भाग लेगी । पतंजलि योग समिति के प्रांत प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रधुवंशी ने बताया कि पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार जिला ,विकासखण्ड, एवं ग्रामीण क्षैत्रों के सभी योग शिक्षक एवं पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, युवा समिति एवं किसान सभा के सदस्य योग दिवस पर अपने-अपने गांव शहर और कस्वों के योग आयोजनों में योग कराने में सहयोग करेगें
जिला प्रभारी बाबूलाल यादव ने बताया कि योग समारोह का शुभारंभ ईश प्रार्थना से होगा इसके बाद शिथिलीकरण ,ग्रीवाचालन, अर्धचक्रासन, त्रिकोण आसन, स्कंन्ध संचालन, कटि चालन, के साथ साथ सामान्य योग अभ्यास कराया जावेगा इसके उपरांत पीठ के बल लेट कर विभिन्न आसन कराये जावेगे श्री रधुवंशी ने कहा कि खडे हो कर एवं बैठकर किये जाने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन त्रिकोणासन, बज्रासन, अर्धउष्टासन, वक्रासन नाड़ी शोधन ,अनुलोम-विलोम,और शीतली प्राणायाम, के साथ भ्रामरी योग होगा और अंत में दो से तीन मिनिट तक ध्यान योग होगा । यह योग अभ्यास शरीर के प्रत्येक अंग को प्रभावित करेगा। श्री यादव ने सभी योग साधकों से इस आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया हैं।