दतिया : जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोन-ए में एक युवती की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार ग्राम सालोन-ए निवासी महेंद्र पुत्र भजन पाल ने पुलिस को बताया कि उसकी १८ वर्षीय पुत्री रोशनी बीती रात छत पर सो रही थी, तभी करीब ११ बजे एक सांप छत पर चढ़ गया और रोशनी को डस लिया जिससे रोशनी सोती रह गई। सुबह आठ बजे तक रोशनी सोकर नहीं उठी तो उसे जगाया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और वह मृत हो चुकी थी।