भिण्ड। अध्यात्म विभाग से संचालित आनंद स्पोर्ट्स क्लब बीटीआई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शिवभान सिंह राठौर एवं धर्मेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने बच्चों के साथ योगाभ्यास किया संचालक प्रबल प्रतापसिंह परिहार के द्वारा बच्चों को 23 योग क्रियाएं सिखाते हुए उससे संबंधित बीमारियों को का उपचार बताया, बरसात के समय ग्राउंड पर खेलने नहीं पहुंच सकते वह अपने चेक छत पर चटाई लेकर योगा करें और नियमित अभ्यास से शरीर चुस्त-दुरुस्त मन स्वस्थ रहेगा। विभिन्न योग मुद्राओं के साथ उन से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया।