२१ जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
दतिया। अंतराष्टीय येाग दिवस २१ जून जिले में योगाभ्यास का वृहद कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउण्ड दतिया में संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ कलेक्टर बीएस जामोद एवं पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती द्वारा स्वामी विवेकांनंद के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से योग की मुद्राऐं बताई गई जिन्हे कार्यक्रम के अतिथियों सहित स्टेडियम काफी संख्या में उपस्थित नागरिकों, युवाओं, स्कूली बच्चों, शासकीय कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एवं कजला पंचायत सीईओ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर बीएस जामौद ने कहा कि योग मानव शरीर की काया को निरोग रखता है। योग के विभिन्न योगाभ्यास हैं उनसे शरीर स्वस्थ रहता है और ऊर्जा मिलती है। वर्तमान तनाव के युग में योग क्रियाऐं कारगार सिद्घ हो रही है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर योगा को अपना रहे हैं। उन्होने लोगों से अपनी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अलावा, कॉलेज के छात्रों, पंताजलि संस्थान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कूली छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मचारी जन सामान्य ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया।