रोड रेस्टोरेशन कार्य में मिली कई कमियां, कार्य संपादित कर रही कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी एवं नपा के अधिकारियों पर व्यक्त की नारजगी
भिण्ड। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आज भिण्ड शहर में चल रहे सीवर लाईन कार्य के पश्चात हुए रोड रेस्टोरेशन कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 6 कि.मी.रोड रेस्टोरेशन कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कार्य में काफी कमियां एवं लापरवाही मिली। जिसको लेकर कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कार्य संपादित कर रही कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी तथा नगर पालिका सीएमओ एवं नगर पालिका के इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्हें कमियां दूर कर रेस्टोरेशन कार्य को ठीक ढंग से संपादित करने के निर्देश कडे शब्दों में दिए।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने रोड रेस्टोरेशन कार्य में लापरवाही बरत रहे संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही करने की बात भी कही। कलेक्टर श्री सिंह ने रोड रेस्टोरेशन कार्य के निरीक्षण के दौरान बीएसएनएल ऐरिया क्षेत्र, निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड, सिटी कोतवाली से अग्रसेन चौराहे तक, हाउसिंग कॉलौनी ऐरिया, गौरी रोड राधा नगर एवं वायपास स्थित सीता नगर में रोड रेस्टोरेशन कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें रेस्टोरेशन कार्य की काफी कमियां मिली। जैसे कि कहीं रोड धस रही थी, कहीं रोड समतल नहीं थी, कहीं रोड उखड चुकी एवं कुछ जगह रोड रेस्टोरेशन कार्य हुआ ही नहीं।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कार्य संपादित कर रहे कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी, नगर पालिका के सीएमओ एवं इंजीनियर को रोड रेस्टोरेशन कार्य को ठीक ढंग से करने के निर्देश कडे शब्दों में दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी सीवर लाईन का कार्य चल रहा है, वहां रास्ते ठीक ढंग से आवागमन लायक बनाए एवं फायनल रेस्टोरेशन कार्य बरसात के बाद करें। जिससे रास्ता ठीक ढंग से बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को साफ किया कि उन्हें रास्ता उसी अच्छे हालत में चाहिए, जिस हालत में रास्ता कंपनी को सीवर लाईन कार्य से पूर्व दिया गया था। कलेक्टर ने चेतावनी भी दी कि इस कार्य में लापवाही बरतने वाले कंपनी के अधिकारी/कर्मचारियों एवं नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाही बरत रहे संबंधितों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाएगी।