अनीमिक बच्ची को ब्लड लगवाया, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
दतिया। कलेक्टर बीएस जामोद ने जिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आईसीयू, महिला वार्ड, एक्सरे, पोषण पुनर्वास केन्द्र, पोस्ट आपरेटिव वार्ड, आयुर्वेद चिकित्सालय पंचकर्म विधि आदि का निरीक्षण किया। ग्राम उदगवां की अनीमिक बच्ची मुस्कान पुत्री रघुवीर जाटव को ब्लड की व्यवस्था करवाकर ब्लड लगवाया और चिकित्सकों को आवश्यक हिदायतें दी। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चेतावनी पत्र देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी। आईसीयू के मरीजों का हाल जाना। मरीजों ने इलाज की अच्छी व्यवस्था बताई। एक्सरे विभाग के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह यादव से बातचीत की। उन्होने एक्सरे व्यवस्था का संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर आयुर्वेद चिकित्साल पहुंचकर जहा पर उपस्थित चिकित्सक ने आयुर्वेद की प्रसिद्व पंचकर्म विधि की जानकारी दी। मौके पर दतिया के दिल शेर दिल पीठ में स्वेदन क्रिया कराते मिले। उन्होने बताया कि कमर में दर्द था तीन दिन में ही आयुर्वेदिक क्रियाओं से लाभ मिला है। कलेक्टर ने इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। पोषण पुनर्वास केन्द्र में कलेक्टर ने वहां भर्ती बच्चे और उनकी माताओं से बात की। उन्होने पोषण आहार भी चखकर देखा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में आकर्षक पेंटिग कराई जाए जिससे बच्चे देखकर प्रसन्न हो। उन्होनें उन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सूची मांगी जो बच्चों को फॉलोअप के लिए दौबारा लेकर नही आई। कलेक्टर महिला वार्ड पहुंचे उन्होने नवजात बच्चों दुलारा उनकी माताओं के इलाज के संबध में चिकित्सकों से बातचीत की। इस दौरान सीजर ऑपरेशन के लिए कुछ सामग्री बाहर से मंगाने की शिकायत की गई जिसके संबध में कलेक्टर ने हिदायत दी भविष्य में बाहर से सामान न मंगाया जाए जरूरत पडे तो रोगकल्याण से दवाऐं क्रय कराई जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज प्रजापति, डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. एसके खांगर, डॉ. बरूण, डॉ. सुश्री शर्मा व अन्य जन उपस्थित रहे।