दतिया। घर के दरवाजे पर बैठी महिला को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को इलाज के लिए झांसी अस्पताल भेजा गया जहां रात में महिला ने दम तोड़ दिया। दिनारा रोड सिकंदरा निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र राम भरोसे राय ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कमला देवी (६५) पत्नी रामभरोसी राय बीती शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी दिनारा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी ३३ सी ८०७७ ने कमला देवी को कुचल दिया था।जिससे वह घायल हो गई! घायल हो इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।