भिण्ड। बरोही थाना क्षेत्र के समाधी वाले बाबा के थान के पास एक युवक चाऊमीन का हाथ ठेला लगाए हुए था, इसी दौरान रंगदारी दिखाते हुए दो युवक आये और चाऊमीन मांगने लगे। युवक ने चाऊमीन खत्म होने की बात कही तो दोनों ने एकराय होकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम 6 बजे हरेन्द्रङ्क्षसह पुत्र मुकेश कुशवाह निवासी पिड़ोरा क्षेत्र के समाधी वाले बाबा के थान के पास चाऊमीन हाथ ठेला लगाए हुए था, इसी दौरान उसी गांव निवासी अमन पुत्र श्रवण कुमार उर्फ नरिया शर्मा, गोलू पुत्र रामानंद समाधिया मुफ्त में रंगदारी दिखाते हुए चाऊमीन मांगने लगे, तो हाथ ठेला व्यापारी ने देने से मना कर दिया, जिसके बाद गुस्साए दोनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।