भोपाल। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 मील से संदिग्ध युवक संदीप शर्मा उर्फ संजय पिता संतोष शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप से कड़ी पूछताछ करने पर उसके द्वारा मिसरोद से दो एक्टीवा वाहन टोयटा शोरूम के सामने होशंगाबाद रोड मिसरोद भोपाल व दूसरी एक्टिवा आशिमा माल के सामने से एवं थाना टीटी नगर क्षेत्र पंचशील नगर से एक बाईक एवं थाना बाग सेवनिया क्षेत्र दानिश नगर निखिल होम्स गेट के सामने से एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी संदीप शर्मा नशे की हालत में गाड़ी चोरी करता था एक दो दिन चलाता था और अपने घर छुपाकर गाड़ी खडी कर देता था आरोपी से उक्त गाडियां जब्त कर ली गई है। वाहनों की कीमती करीब सवा लाख बताई गई है। पुलिस आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।