मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार की कार्यवाही
लहार । पुलिस अधीक्षक भिंड रुडोल्फ अल्बारेज के निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एबम एस.डी.ओ.पी लहार उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इनामी फरारी बदमाशो के धर पकड़ अभियान के तहत थाना मिहोना के अपराध क्र.86/19 धारा 392 ipc 11,13 MPDPK एक्ट का फरार आरोपी चिमदे उर्फ ओंकार राजपूत निबासी अचलपुरा को मुखबिर की सूचना पर से अचलपुरा की पुलिया से गिरफ्तार किया गया जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा गिट्टी के ट्रक से रुपये लूटने की घटना घटित की थी जिसपर से चार आरोपियों के खिलाफ मिहोना थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ था जिसमे एक आरोपी जितेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एबम एक को आज गिरफ्तार कर उससे 2000 रुपये बरामद किए गए एबम दो अन्य आरोपी सोनू राजपूत निबासी सिंघपुरा एबम महेंद्र सिंह निबासी मलपुरा थाना लहार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है इस कार्यबाही में थाना प्रभारी मिहोना अमर सिंह सिकरवार एबम मिहोना थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही ।