अगर आप सरकारी नौकरी की राह देश रहें तो तो तैयार रहें कई अवसर आने वाले हैं। राजस्थान पुलिस में जल्द ही 9306 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। इनमें 8600 कांस्टेबल और 706 एसआई सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी।
एयर इंडिया लिमिटेड ने को-पायलट के कुल 132 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को पांच वर्ष के अनुबंध पर नियुक्तियां की जाएंगी। कंपनी इन पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगी। इंटरव्यू का आयोजन 03 जुलाई 2019 को होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद अनुसार तय तारीख को इंटरव्यू में पहुंच सकते हैं।
महारत्न कंपनी, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 142 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) नियुक्त किए जाएंगे। ये पद एक वर्षीय ट्रेनिंग के आधार पर भरे जाएंगे। ट्रेनिंग अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कांस्टेबल महिला एवं पुरुष – जनरल ड्यूटी और सब-इंस्पेक्टर पुरुष के पदों पर कुल 6400 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें 6000 कांस्टेबल के पद एवं 400 सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं।
बार्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने विभिन्न श्रेणी के पदों पर कुल 778 रिक्तियां घोषित की हैं। इसके तहत ड्राइवर मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिशियन, व्हीकल मेकेनिक और मल्टी स्किल्ड वर्कर के पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।
मिश्र धातु निगम लिमिटेड में 12वीं पास के लिए अवसर
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने चार्जर ऑपरेटर समेत कुल 22 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी इस प्रकार है।
चार्जर ऑपरेटर, पद : 03
योग्यता : सातवीं की परीक्षा पास होना चाहिए और संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 18,000 रुपये।
क्रेन ऑपरेटर, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 20,000 रुपये।
जेओटी-टर्नर, पद : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास हो और टर्नर ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 20,000 रुपये।
फोर्ज प्रेस ऑपरेटर, पद : 03
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही आईटीआई अथवा इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतन : 21,900 रुपये।
सूचना : आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का आकलन 12 जून 2019 के आधार पर किया जाएगा।
अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के प्रयोग से किया जा सकता है।
एससी, एसटी, दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को कोई शुल्क नहीं देना है।
आवेदन प्रक्रिया :
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं ओर मौजूद ‘करियर्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर शीर्षक दिया गया है।
इस शीर्षक के आगे स्टेटस सेक्शन में दिखाई दे रहे एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दिए क्लिक हियर टू ई-रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
‘अप्लाई मिधानी पोस्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिशा-निर्देशानुसार भर लें। ऐसा करने से लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इनकी मदद से लॉगइन करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे सावधानीपूर्वक पढ़कर पूरा भरें। साथ ही आवेदन के दौरान मौजूद लिंक से सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 13 जुलाई 2019