ग्वालियर। बंैक का खाता आधार कार्ड से लिंक कराने का झांसा देकर ठगो ने एक छात्र के खाते से ४५ हजार की रकम निकाल ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार भिंड निवासी छात्र राजेन्द्र सिंह मुरार क्षेत्र मे किराए के मकान मे रहता है। बीते रोज उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को बैक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका बैक खाता आधार कार्ड से लिंक होना है और उसके बाद छात्र से खाते की जानकारी ले ली। कुछ देर बाद छात्र के मोबाइल पर खाते से ४५ हजार की नगदी निकाल ली। इसके बाद छात्र थाने आया और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।