प्रभारी मंत्री ने ली योजना समिति की बैठक
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, संसदीय कार्य, सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री दतिया डॉ. गोविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक ली। बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की गई। इस दौरान सेव$ढा विधायक घनश्याम सिंह, भाण्$डेर विधायक श्रीमती रक्षासंतराम सिरौनिया, करैरा विधायक जसवंत सिंह जाटव, कलेक्टर बीएस जामोद, पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, समाजसेवी देवाशीष जरारिया, जिला योजना समिति के सदस्यगण व अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रभारी मंत्री द्वारा उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हम राजनीति में जनसेवा के लिए आए है। अत: जनता की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करें हमारा उद्देश्य जनहित का रहे जनता की सेवा करें। उन्होंने अधिकारियों से बिना दबाव भेदभाव रहित काम करने की भी बात कही।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। सहकारिता मंत्री द्वारा दतिया शहर के तालाबों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दतिया नगर में चार महत्वपूर्ण तालाब है उन्हें आपस में जो$डकर भरने के संबंध में जल संसाधन विभाग से जानकारी ली। जल संसाधन विभाग सीई श्री तिवारी ने बताया कि चितुवां में पंप हाउस बना है जहां से पाईप लाईन सीतासागर तालाब तक डाली जा चुकी है। पानी की कोई कमी नहीं है पंप चलाकर तालाब भरे जा सकते है। जिला प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिए कि तालाब जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित हो इनकी विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाये और आपस में जो$डकर सभी चार तालाबों को भराया जाये जिससे जल स्तर बना रहे। उन्होंने कहा कि दतिया जिले में पेयजल की दिक्कत तालाब भर जाने पर अधिकांश खत्म हो जायेगी।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खाद बीज का पर्याप्त भण्डारण कर लिया गया है। विगत वर्ष ७० हजार ४९२ टन खाद तथा ४५ हजार १९५ क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया था। जिला प्रभारी मंत्री द्वारा सहकारी बैंकों को सृद$ृ$ढ कर किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाये। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता की सुविधा के हिसाब से काम किये जाये। दतिया विकास की ओर ब$डे किसान खुशहाल हो आम आदमी को न्याय मिले, सुरक्षा व्यवस्था सुदृ$ढ हो। इन सब बातों पर विशेष जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सेव$ढा विधायक घनश्याम सिंह व भाण्$डेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया ने स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया। प्रभारी मंत्री द्वारा सेव$ढा में चार डॉक्टर, उनाव में कुल दो डॉक्टर, भाण्डेर व इन्दरग$ढ में अतिरिक्त दो-दो डॉक्टर, पदस्थ करने के अलावा, गोंदन, सालोन-बी, सोहन, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक डॉक्टर पदस्थ करने की निर्देश दिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव ने जिला चिकित्सालय से मरीजों को रैफर करने का मुद्दा उठाया। प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिए कि विशेष परस्थितियो में ही मरीजों को रैफर किया जाये। बैठक में नगरीय प्रशासन की समीक्षा के दौरान दतिया, सेव$ढा, भाण्$डेर, इन्दरग$ढ बडौनी के कार्यो की समीक्षा की गई। भाण्डेर के संबंध में सदस्यों ने बताया कि जल आवर्धन योजना लागत राशि ११ करो$ड का कार्य ठीक से नहीं हो रहा है। नगर की स$डके खुदी प$डी है। जिला प्रभारी मंत्री द्वारा सभी स$डकों की मरम्मत के लिए ठेकेदार को बाध्य करने के निर्देश दिए। दतिया नगर पालिका की समीक्षा के दौरान अवैध कनेक्शन बंद करने, शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। मेडीकल डीन डॉ. राजेश गौर द्वारा बताया कि ६० लाख रूपये की राशि का भुगतान होने के बाद भी मेडीकल कॉलेज में पाईप नहीं डाली जा रही है पानी की ब$डी समस्या है। पाईप का स्तर ठीक नहीं है। जिला प्रभारी मंत्री द्वारा ईई पीएचई को दो दिन में पाईपों की जांच कर गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। योजना समिति के सदस्य रामकिंकर सिंह गुर्जर, आलोक परिहार ने प्रधानमंत्री स$डकों की खराब हालत का मुद्दा उठाया जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि गारंटी पीरियड की स$डकों की मरम्त कराई जाये और ज्यादा खराब स$डकों को दोबारा डलवाये जाये। बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य विनय यादव, रामकिंकर सिंह गुर्जर, दिनेश आलोक परिहार, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती संजू कुशवाहा प्रतिनिधि अमित शिवहरे, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौर, सीईओ जिला पंचायत भगवान सिंह जाटव, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एडीशनल एसपी सिंह मंजीत सिंह चावला, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, सुनील शर्मा, एसडीएम दतिया मनोज प्रजापति, भाण्$डेर प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।