मुरैना । मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि सेवा निवृति आयु 65 वर्ष की जाये। शिक्षा विभाग में लम्बे समय तक पदोन्नति का अवसर न मिलने से शिक्षक वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है उक्त आदेश का पालन करवाया जाये आदि मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बृजेश कुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा, एसके मिश्रा, आरआर पचौरी, इंजी. डीके यादव, डा. महेशचंद्र शर्मा, बीपी शर्मा, सुधीर सक्सैना सहित संघ के कर्मचारी उपस्थित थे।