निगम अधिकारियों/कर्मचारियों को नि:शुल्क कराया जाएगा योग एवं योग का प्रशिक्षण
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने आचार्य नरेन्द्रदेव पुस्तकालय में सूचीबद्ध की गई किताबों का किया निरीक्षण
भोपाल। नगर निगम द्वारा जरूरतमंदों को पुस्तकें व नोटबुक उपलब्ध कराने की अभिनव योजना ”किताब घर“ के तहत शहर भर से नागरिकों द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तकों/कापियों को एकत्रित कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया है। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक तथा महाविद्यालय स्तर की किताबों को कक्षावार विषयवार/सूचीबद्ध कर उन्हें जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है वहीं नागरिकों द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं प्रतियोगी पुस्तकों को पृथक-पृथक सूचीबद्ध किया गया है। निगम आयुक्त विजय दत्ता ने रविवार को आचार्य नरेन्द्रदेव पुस्तकालय में पहुंचकर सूचीबद्ध की गई पुस्तकों का अवलोकन किया और इन पुस्तकों को जरूरतमंदों को शीघ्र भेजने हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा के साथ बैठक कर कार्य योजना अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने आचार्य नरेन्द्रदेव पुस्तकालय के ऊपरी तल पर संचालित योग केन्द्र के योग गुरू पवन गुरू से चर्चा की और निगम अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रति सप्ताह नि:शुल्क योग कराने तथा योग का प्रशिक्षण देने हेतु कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रणबीर कुमार, प्रभारी मुख्य अभियंता ए.आर.पवार, उपायुक्त जनसंपर्क हरीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।