शिवपुरी । जिले की कोलारस थाना पुलिस ने १४ साल की किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार १४ साल की किशोरी ने परिजनों के साथ कोलारस थाने आकर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी कालू ढीमर ने उसके साथ गलत काम किया है। जबकि रामपाल ढीमर ने आरोपी का सहयोग किया है। पुलिस ने कालू ढीमर व उसके साथी रामपाल ढीमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।