भिंड । जिले के फूफ कस्बे में स्थित जैन मंदिर से अष्टधातु की २२ मूर्ति चोरी हो गई। सभी मूर्तियां ५० साल पुरानी बताई जा रही है। घटना के बाद से समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है चोर देर रात ताला और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सभी मूर्तियां ले गए।सुबह जब समाज के लोगों को चोरी की सूचना मिली तो वे मंदिर के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।