नई दिल्ली । प्रसिद्ध बाइक कंपनी केटीएम ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक केटीएम आरसी125 को उतार दिया है। भारत में इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये है। इस बाइक की डिजाइन केटीएम आरसी16 से इंस्पायर्ड है। केटीएम आरसी125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकल है जिसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड डाउन फोर्क्स और ट्रिपल क्लैंप हैंडलबार जैसी खूबियों से लैस है। बाइक में 124सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 14.3बीपीएच पावर और 12एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 300एमएम डिस्क सामने और 230एमएम डिस्क रियर में दिए गए हैं। केटीएम 125 ड्यूक की तरह आरसी125 में भी ब्रोस सिंगल चैनल एबीएस और रियर लिफ्ट मिटिगेशन (आरएलएम) दिए गए हैं। बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट सुमित नारंग ने कहा, ‘केटीएम मोटरसाइकल्स बनाने का उद्देश्य विनिंग परफॉर्मेंस और हैंडलिंग है। आरसी 125 भी मोटरसाइकल के शौकीनों को शानदार केटीएम अनुभव देगी। यह बाइक भी आसी16 की तरह मोटो जीपी से लैस है।’ बाकी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ट्विन प्रोजक्टर हेडलैम्स के साथ डेटाइम रनिंग लैम्प्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 157एमएम है। बाइक का वजन 154.2 किग्रा है। बाइक की डिजाइन केजीएम आरसी 390 से मिलती जुलती है। कीमत की अगर बात की जाए तो यह बाइक केटीएम 125 ड्यूक से करीब 17,000 रुपये महंगी है। वहीं यह बाइक आरसी 200 से सस्ती है। कीमत के आधार पर यह बाइक यामहा आर15 वी3.0 को टक्कर देगी।