छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेने पहुंचीं करीना कपूर खान ने इस तरह से झूम कर डांस किया कि लाखों फैंस के दिल धड़क उठे। दरअसल करीना शो के प्रेमियर एपिसोड की शूटिंग में मौजूद थीं और उन्होंने अपनी ही फिल्म के गाने मौजा ही मौजा पर डांस करके समां बांध दिया। इससे पहले डीआईडी के को-होस्ट रफ्तार करीना से डांस करने की फरियाद करते देखे गए। इसके बाद तो करीना ने फिल्म जब वी मेट के हिट सॉन्ग मौजा ही मौजा पर जो डांस किया सभी दातों तले उंगली दबाने लग गए। यहां आपको बतला दें कि इस फिल्म में करीना ने शाहिद कपूर के साथ काम किया था और गाने के ओरीजिनल वर्जन को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया था। जहां तक रियलिटी शो डांस इंडिया डांस का सवाल है तो यह जीटीवी पर रात 8 बजे से प्रसारित हो रहा है। खास बात यह है कि इस सीजन में डीआईडी के ज्यूरी मेंबर्स में करीना भी शामिल हैं। दरअसल करीना रैपर व म्यूजिक कंपोजर रफ्तार और बॉस्को मार्टिस के साथ जज की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो डीआईडी की शूटिंग के लिए करीना लंदन से महज 12 घंटे के लिए वापस आई और अपना काम पूरा किया।
शाहिद कपूर का गुस्सा फैंस को आया पसंद
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इसी के साथ फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर निकलते लोगों ने कहा कि उन्हें तो शाहिद का गुस्सा बहुत पसंद आया है। यहां आपको बतला दें कि फिल्म में शाहिद कपूर ने नशेड़ी और गुस्सैल व्यक्ति का रोल अदा किया है। शाहिद के अपोजिट कियारा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह वांगा ने किया है, जिसकी भी सराहना हो रही है। यहां यह भी बतलाते चलें कि यह फिल्म साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। इसलिए जिन्होंने दोनों फिल्में देखी हैं वो तो यही कह रहे हैं कि कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी का सीन दर सीन कॉपी किया गया है। बहरहाल दर्शकों से ही नहीं बल्कि समीक्षकों और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस मिला है। जिन यूजर्स को यह फिल्म पसंद आई है उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करते हुए लिखा है कि फिल्म देखने के बाद समझ नहीं आया कि शाहिद कपूर के फिल्मी करेक्टर से नफरत करुं या फिर शाहिद के परफॉर्मेंस से प्यार करुं। इसी तरह एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि शाहिद का फिल्म में कैरेक्टर बहुत ही गंदा है, लेकिन एक्टिंग लाजवाब है। दर्शकों ने कियारा की भी तारीफ की है। अब देखना यह होगा कि फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर क्या रोल अदा करती है और कब तक टिकती है। फिलहाल तो दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। वैसे कहने वाले तो यही कह रहे हैं कि इमोशंस और फीलिंग से भरपूर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
अमिताभ का खड़ूस बुढ्ढा वाला लुक हुआ वायरल
फिल्म गुलाबो सिताबो का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन एक ऐसे बूढ़े इंसान का रोल अदा कर रहे हैं जो बेहद ही खड़ूस है। वैसे अमिताभ और आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ तभी से फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आयुष्मान और अमिताभ को साथ देखना फैंस के लिए भी वाकई दिलचस्प बात होगी। यहां आपको बतला दें कि इससे पहले विक्की डोनर और पीकू में शूजित सरकार के साथ ही आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन काम करते देखे गए थे। अब वही शूजित सरकार इस कॉमेडी फिल्म के जरिए एक बार फिर अमिताभ और आयुष्मान को साथ लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में पिछले दिनों शुरू भी चुकी है और अमिताभ बच्चन शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी देते हुए लुक लुक के बारे में टीज भी किया। इससे हटकर कुछ तस्वीरें सेट से लीक हुई हैं, जिन्हें लेकर फिल्म मेकर्स ने परेशानी जताई है। गौरतलब है कि चार दिन पहले ही इंटरनेट पर सेट्स की तस्वीरें लीक हुईं थीं। इस पर सभी से पूछताछ भी की गई और तमाम तरह की हिदायतें दी गईं। बहरहाल यहां आपको बतला दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना के मकान मालिक का किरदार निभा रहे हैं, जो कि बहुत ही खड़ूस बताया गया है। फिल्म में अमिताभ के फस्ट लुक के सामने आने के बाद सूत्र बता रहे हैं कि शूजित सरकार और फिल्म के प्रोड्यूसरों ने शूटिंग स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है। अमिताभ का लुक खुद मेकर्स ने रिलीज किया है। दरअसल तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर यह लुक शेयर किया, जिसमें अमिताभ बड़ी हुई दाढ़ी और बड़ा-सा चश्मा लगाए दिख रहे हैं।
योग करती शिल्पा हुईं ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेत्रियों में 44 साल की शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का कोई सानी नहीं है। उन्होंने अपने आपको जबरदस्त फिट रखा हुआ है। शिल्पा का फिगर देखने वाले तो उन्हें एकदम परफेक्ट बताते हैं। वैसे शिल्पा एक बच्चे की मां हैं बावजूद इसके उन्होंने बॉडी मेंटेन करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। खास बात यह है कि शिल्पा इसके लिए खाने-पीने में ज्यादा परहेज भी नहीं करती हैं। इसलिए फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों पर भी शिल्पा की तारीफ ही होती है। शिल्पा शेट्टी की मानें तो वो अपने आपको योग के जरिए बैलेंस किए हुए हैं। वैसे जब कभी मंच से शिल्पा योग का प्रचार-प्रसार करती देखी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को बताती हैं कि किस तरह से खाने-पीने और योग को जीवन में उतारना चाहिए। अब जबकि पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है तो ऐसे में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो योगासन करती नजर आईं हैं, लेकिन यह क्या जैसे ही उन्होंने ब्रेक लिया फौरन ही मेकअप मैन को बुला लेती हैं। इसके बाद मैकअप मैन उनके मैकअप को ठीक करता है, फिर हेयर ड्रेसर शिल्पा के पास आती है और उनके बिखरे बालों को संवारने का काम करती है। बस यही वीडियो है, जिस कारण शिल्पा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। शिल्पा के वीडियो को फॉलो कर रहे लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कुछ ने कहा कि शिल्पा के पास तो बहुत सारा वक्त है, इसलिए वो अपना पूरा ध्यान अपनी फिटनेस, मेकअप और शूट पर लगा लेती हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा यह योगा का कमाल नहीं है बल्कि इसमें ढेर सारा मेकअप और प्लास्टिक सर्जरी का भी योगदान शामिल है। बहरहाल आपको बतला दें कि इन दिनों शिल्पा छोटे पर्दे के मशहूर शो सुपरडांसर चैप्टर-3 में बतौर जज नजर आ रही हैं।
22जून/ईएमएस