लहार थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से रेतमाफ़ियाओ में हड़कंप
लहार। पुलिस अधीक्षक भिंड *रुडोल्फ अल्बारेज* के मार्गदर्शन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *संजीव कंचन* एबम लहार एस.डी.ओ.पी *उपेंद्र दीक्षित* के निर्देशन में लहार थाना प्रभारी *दिलीप सिंह यादव* की कार्यप्रणाली से रेतमाफ़ियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है थाना प्रभारी *दिलीप सिंह यादव* ने आज शाम दबिश देकर मौके पर से खनिज संपदा अबैध रूप से परिबहन करते 9 ट्रेक्टर को पकड़कर कार्यबाही की एक बार फिर मुखविर की सूचना पर पुलिस को 9 ट्रेक्टर अबैध रूप से परिबहन करते मिले जिसे थाना प्रभारी महोदय की टीम द्वारा पकड़ा गया वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जिन गांवों में अबैध रूप से रेत खदान चलने की शिकायते मिलती है उन गांवों में पुलिस द्वारा लगातार दविस दी जा रही है और ग्रामीणों को स्वम का नम्बर *7049120380* भी दिया गया है जिस पर वह अबैध खनन की शिकायत कर सकते है शिकायत मिलने पर तुरन्त ही कार्यवाही की जायेगी।
*पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली से रेतमाफ़ियाओ एबम अपराधी जगत में हड़कंप*
पुलिस अधीक्षक भिंड *रुडोल्फ अल्बारेज* ने जब से भिंड जिले की कमान संभाली है तब से लेकर आज तक रेतमाफ़ियाओ एबम अपराधियों की नींदे हराम है पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिले में चल रहे धर पकड़ अभियान के तहत कितना भी शातिर अपराधी हो या रेतमाफ़िया पर उसे हरदम मुह की खानी पड़ती है अब ऐसे में अपराधी एबम रेतमाफ़िया भिंड से पलायन करने को मजबूर हो गए है ।
*इनकी सुनिये*?
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अबैध परिबहन एबम उत्तखनन पर कार्यबाहिया जारी है जल्द ही रेतमाफ़ियाओ पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में हम कामयाब होंगे ।
*दिलीप सिंह यादव थाना प्रभारी लहार*