लहार। लहार क्षेत्र में हो रहे। रेत के अबैध परिवहन को रोकने के लिए आज लहार थाना पुलिस ने ठोस कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन टेक्टरों को पकड़ा है पकड़े गए सभी टेक्टर पुलिस अभिरक्षा में लहार थाना परिसर में रखे गए है । गौरतलब है कि क्षेत्र के मत यावली रेत खदान से रेत का अबैध परिवहन की पुलिस को बार बार सूचनाए मिल रही थी । जिस पर कार्यवाही करते हुए आज थाना प्रभारी दिलीप सिंह यादव के निर्देशन पर पुलिस बल ने रावत पुरा सानी मोड़ से करीब आधा दर्जन 9 टेक्टर रेत का अबैध परिवहन करते हुए धर दबोचे पकड़े गए सभी टेक्टरों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी पुलिस के अबैध परिवहन पर चले इस डंडे से रेत माफियाओ के हौसले पस्त होते नजर आ रहे ।