भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रठिया पुरा में स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर सोन-चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी करने की घटना को अन्जाम दे दिया है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी रामबरन पुत्र ज्वाला जाटव निवासी प्रेमनगर रठिया पुरा गोरमी शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपने घर मे सो रहा था, कि तभी किन्हीं अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी कुल कीमत 48 हजार रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गए। जब फरियादी ने सुबह अपने घर का सामान बिखरा देखा, तो उसने घर में रखे, सोनेे-चांदी के जेवरात और नगदी गायब मिली। इस घटना की जानकारी फरियादी ने तुरंत थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।