ग्वालियर । शहर के कंपू थाना क्षेत्र मे स्थित सांई कॉलोनी में रहने वाले पुलिस के एक रिटायर डीएसपी के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार कंपू थाने के साई कॉलोनी गुड़ा गुड़ी नाके के पास सेवा निवृत डीएसपी भान सिंह जादौन के पुत्र भूपेन्द्र जादौन ने सोमवार की सुबह अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।