भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के वायपास स्थित जमुहा तिराहा के पास अवैध रुप से बिक्री के लिए जार रही शराब को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर से घेराबंदी कर जब्त कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लहार क्षेत्र के वायपास स्थित जमुहा तिराहा के पास एक युवक रविवार को अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ले जा रहा था, कि तभी मुखबिर द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंच उक्त जगह की घेराबंदी कर कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 305 क्वार्टर देशी शराब के कुल कीमत 21350 हजार रुपए अवैध रुप से बरामद हुए। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम ब्रजेन्द्र पुत्र रामसिया दौहरे निवासी आरसी के बगल से त्रिलोक पुरा थाना आलमपुर बताया। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसीप्रकार गोहद चौराहा थाना क्षेत्रान्तर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाईवे स्थित गिल ढावा के पास रविवार को आरोपी उदयवीर जाटव पुत्र जयश्रीराम जाटव निवासी चन्दनपुरा हाल गिल ढावा गोहद चौराहा को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर से छापामार कार्रवाई कर अवैध रुप से शराब बिक्री करते दबोच लिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 4 वीयर हंटर कुल कीमत 1750 रुपए अवैध रुप से बरामद हुई। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।