पुलिस प्रशासन की तनाशाही नहीं चलेगी-अनुराग शर्मा
दतिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी पुलिस को आवेदन देने गए तो रतलाम पुलिस के द्वारा उनके साथ बरर्बता से मारपीट करने व कपडे उतारकर आपराधियों के तरह आदिवासी छात्रों के साथ हुई मारपीट को लेकर दतिया जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने सैक$डों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पुलिस अधिकारी मेहताब सिंह यादव कांस्टेबल, आनंद बागवान एस.आई., मानसिंह ठाकुर सी.एस.पी., प्रमोद राठौर एस.आई. सहित ४ अन्य जवान को तत्काल सस्पेन्ड कर एफआईआर दर्ज की जाकर निष्पक्ष मजिस्टेट से न्यायिक जांच कराई जावे। ज्ञापन देने वालों शेखू तिवारी, अतुल बुधौलिया, संस्कार शर्मा, राहुल कुशवाह, राहुल दुबे, बल्दाऊ बघेल, राहुल पाठक, जयप्रताप, रोहित गुर्जर, संजय झॉ, हेमन्त पाठक, मोहित जोषी, प्रदीप बिरथरे, हेमान्शु पाठक, धीरज योगी, कुर्णाल दुबे, सुभाष दांगी, मोहित कांकौरिया, अंकित गुप्ता, शानू मिश्रा, अंकित शर्मा, शोतांयक त्रिवेदी, मोहित राय, अक्षय गुप्ता, उमाशंकर साहू, मयंक गुर्जर, निशांत चतुर्वेदी, अमित पुरोहित, प्रिंस रजक, हंस तलरेजा सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।