एनडीपीएस में तिलक लगाकर स्कूल चलो का किया शुभारंभ
दतिया। अपने बच्चों का.सुखद भविष्य बनाने हेतु, अभिभावक स्कूल भेजें। न्यू दतिया पब्लिक स्कूल , बच्चों के उत्.ष्ट भविष्य बनाने हेतु अच्छी, संस्कारित शिक्षा के संकल्प के कई वर्षों से सेवारत है., आप अपने आस-प$डोस के सभी बच्चों को, स्कूल अवश्य भेजें’ – उक्त विचार न्यू दतिया पब्लिक स्कूल, ठण्डी स$डक, दतिया में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत, बच्चों को तिलक लगाकर, उपहार भेंट करके, माला पहनाकर, स्वागत करते हुए, समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी अंबुज तिवारी ने व्यक्त किए। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ आलोक सोनी ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से सर्व शिक्षा अभियान के अशोक साहू उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करके शुभारम्भ किया। तदुपरांत स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, उपहार में भेट करके, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. आलोक सोनी ने कहा – Óकोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए, सभी नागरिकगण अपने आस-प$डोस के घरों के, सभी बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित करें। बच्चा प$ढेगा, आगे ब$ढेगा’। कार्यक्रम का संचालन दयावती प्रजापति ने किया। इस अवसर पर निदा खान, पिंकी रजक, समीक्षा परमार, नीतू कुशवाहा, महिमा राजा, अनुभूति राजा, लक्ष्मी कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण, अभिभावकगण उपस्थित थे। आभार स्कूल प्राचार्य श्रीमती संध्या सोनी ने व्यक्त किया।