मुरैना । शहर में बड़ी-बड़ी कॉलोनी डेवलेप होती चली जा रहीं हैं इन कॉलोनियों में लोग बहुत मन से अपने सपनों का घर बनाते है, इस चकाचोध वाली कॉलोनी में घर बनवाने से पहले लोग यहाँ पानी निकासी को नही देख पाते जो उनकी परेशानियों का सबब बन जाता है। जब घर बनकर तैयार हो जाता तो बरसात के मौसम में पानी निकलने की समस्या से इन्हें परेशान होना पड़ता है। इस बात का उदहारण शिवहरे कॉलोनी में देखने को मिल रहा है।
उक्त कॉलोनी में 100 से अधिक परिवार निवास करते है किंतु जल निकास की व्यवस्था ना होने के कारण कॉलोनी में जलभराव की स्थिति पैदा होने लगी है। बरसात का पानी घरों में भर जाता है। इस समस्या को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक उन्होंने कोई संज्ञान नही लिया गया हैं। कॉलोनी वासी विश्वनाथ सिंह तोमर का कहना है कि कॉलोनी में नाली सफाई के साथ-साथ जल निकास की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। आपको बता दें की शहर में ऐसे कई नई कॉलोनियां बन रहीं हैं जहाँ पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नही की गई है। बरसात होने पर यह कॉलोनियां नदी में तब्दील हो जाती हैं। लोगों को गुमराह कर कॉलोनी बनवाने लोग प्लाट व मकान बेच देते हैं। लोगों को इन सभी बातों पर ध्यान देने की जरुरत होती है।