ग्वालियर । हिस्ट्री टीवी १८ का नया वृतचित्र भारत के प्रतिष्ठित अश्व योद्धा का मैदान में सजीव चित्रण लेकर आई है और भारतीय घुड़सवार सेना को आधुनिक अवतार में पेश कर रही है। ६१ कैवलरी- इण्डियाज होर्स वेरियर्स का प्रीमियर हिस्ट्री टीवी १८ दिखाया गया। पहले विश्व युद्ध के खून से सने युद्ध स्थल पर भारतीय लांसर्स ने ब्रिटिश के नेतृत्व में मध्य-पूर्व में जर्मन और ओटोमन- टर्किश सेनाओं के साथ लड़ाई लड़ी। २०१८ में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेजामिन नेटानयुहु ने इस ऐतिहासिक स्थल पर भारतीय सेनाओं को श्रृद्धांजली दी।