खूजा – भांडेर जनपद क्षेत्र के ग्राम कुरगांव मे आम रास्ते की हालत पूरे साल कीचड मे तब्दील रहती हे इस रास्ते से आधा दर्जन ग्राम के लोगों का निकलना होता हे ग्राम वासियो द्वारा इस रास्ते के सुधार के लिए भरसक प्रयास किया गया फिर भी समस्या का समाधान नही हो पाया हे जानकारी के ग्राम कुरगांव मे २०० मीटर आम रास्ते मे जलभराव कीचड रहता हे पानी के निकासी की सुविघा न होने से यह समस्या बनी रहती हे जिससे इस आम रास्ते के पास बने धरो में मच्छर। भी ज्यादा पनपते हे जो बीमारी फैलाने मे सहायक हे इस रास्ते से हर रोज आधा दर्जन ग्राम परा ,घनश्यामपुर सोजना खिरिया रायुपरा चादनी के लोग पैदल ब अपने दुपाहिया वाहनो से निकलते है जो कीचड मे घुसकर निकलते हे जिससे वे कीचड मे बुरी तरह से सन जाते इसकी शिकायते ग्रामवासियो ने कई वार भाडेर एस डी एम तहसीलदार जिला कलेक्टर से भी कर चुके फिर भी समस्या का समाधान नही हो पाया हे जिससें ग्रामवासियो मे भारी रोष व्याप्त हे
अत: ग्राम के अवघेश भगवानदास कल्लू आदि ने क्षेत्र के विधायक रक्षा सरोनिया से मांग की हे कि आम रास्ते मे हमेशा कीचड जंल्भराव की समस्या से लोगो को मुकित दिलाई जाये