भोपाल । भोपाल नगर में भविष्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को एडीजी आपदा प्रबंधन दिनेश सागर और कमिश्नर भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने पंचशील नगर और टीलाजमालपुरा पहुंचकर नागरिकों को राहत और बचाव कार्य के तरीकों से अवगत कराया। एसडीईआरएफ की टीम इन दोनों बस्तियों में बचाव सामग्री लेकर भी पहुंचे थे और नागरिकों को बचाव के जरूरी उपाय भी बताए ।
दोनो अधिकारियों ने वर्षा पूर्व और बाढ़ से बचाव की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि नगर के अन्य संवेदनशील बस्तियों का भी चिन्हांकन कर वहां भी जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस दौरान एसडीईआरएफ के 100 सदस्यीय दल ने नागरिकों को बाढ़ से बचने के घरेलू उपाय बताए। अत्याधुनिक नाव और डीप डायविंग का भी नागरिकों के समक्ष प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता, एडीएम, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ एवं एसडीईआरएफ अपनी टीम के साथ उपस्थित थे ।