मुरैना । चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को अपने कक्ष में संभागीय जनसुनवाई की। जनसुनवाई में समस्या संबंधी आवेदन पत्र लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं को कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को मोबाइल लगाकर उनकी समस्या का समाधान कराया।
खेड़ा मेवदा के सम्पू का पुरा निवासी संदीप सिंह ने कमिश्नर के समक्ष समस्या संबंधी आवेदन पत्र देकर गुहार की कि सरपंच और सचिव सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर रहे है। इस पर कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने सीधे पंचायत सचिव धीरज कंषाना को टेलीफोन पर सामुदायिक भवन पूर्ण नहीं करने का कारण पूछा तो सचिव ने उत्तर में कहा कि वे 15 दिवस के अन्दर सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण कर देंगे। कमिश्नर ने सचिव से यह भी कहा कि मैं दो अधिकारियों को भेजकर सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी कराऊंगी। कमिश्नर ने प्राप्त आवेदन पत्र को जिला पंचायत को भेजते हुये निर्देश दिये है कि जिला पंचायत और संबंधित जनपद पंचायत अपनी देखरेख में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अपनी निगरानी में पूर्ण करायें।
ग्राम रायपुरा (कैलारस) निवासी रनवीर सिंह ने कमिश्नर के समक्ष में शिकायत की कि विद्युत लाईन का अधूरा निर्माण कार्य छोड़ दिया गया है। इस कारण कनेक्शन नहीं ले पा रहे है। इस शिकायत पर कमिश्नर विद्युत कम्पनी के अधिकारी से दूरभाष पर समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।
कैलारस जनपद पंचायत के पाढ़ौली निवासी राकेश जाटव ने समक्ष में कमिश्नर को आवेदन पत्र देते हुये कहा कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रिप्स संस्था से मेने हेण्डपम्प मेकेनिक का डिप्लोमा किया है। मेरा नियुक्ति आवेदन पत्र जो को भेजा जाना है। मुख्य अभियन्ता को मुरैना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री से फॉरवर्ड होकर जाना है। इस पर कमिश्नर ने सीधे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.के. मोदी से कहा कि राकेश जाटव के आवेदन पत्र को आज ही फॉरवर्ड करें ताकि उसकी पोस्टिंग मुख्य अभियन्ता द्वारा दी जा सके।
मुरैना निवासी रामबाबू शर्मा ने गोपालपुरा के पुराने नाले की साफ-सफाई कराने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में निर्देश जारी करेंगी। जनसुनवाई में बी.एस.एन.एल के एस.डी.ओ. अनिल कुमार शर्मा और जे.टी.ओ. विशाल गुप्ता ने बी.एस.एन.एल क क्वाटरों में निवास कर रहे नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा और सुश्री रेखा कुशवाह से पुन: किराया वसूली का अनुरोध किया। इस पर कमिश्नर ने नायब तहसीलदारों से दूरभाष पर चर्चा करके निर्देश दिये कि वे आज ही पैसा जमा करायें। कमिश्नर ने दोनों अधिकारियों को आश्वस्त किया कि नायब तहसीलदार आज कुछ पैसा जमा करा देंगे।