भिण्ड। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई जिला भिण्ड के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर छोटेसिंह को पत्रकार चक्रेश जैन के हत्यारों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सागर जिले के शाहगढ़ में दिनांक 19 जून 2019 को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी चक्रेश जैन को पेट्रोल से जलाकरहत्या कर दी गई। पत्रकार साथी की हत्यारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज न किये जाने व पुलिस की मनमानी कार्यवाही की घोर निंदा की गई है। पत्रकार साथी के परिवार न्याय मिले और पुलिस द्वारा की गई मनमानी की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ मांग की है कि मृतक पत्रकार चक्रेश जैन को शहीद का दर्जा दिया जाये एवं मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाये और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विश्वनाथ श्रीवास, जिला महासचिव परानिधेश भारद्वाज, विवेक त्रिपाठी, गिर्राज बौहरे, सुनील राजावत, दीपेंद्र बौहरे, मनीष भदौरिया आदि मौजूद रहे।