भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के मौ रोड-मेहगांव थाने के सामने एक बाइक चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर सड़क पर पैदल जा रहे मां-बेटे को टक्कर मार दी और वह घायल हो गये। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दामोदर पुत्र परीक्षत जाटव निवासी सिमार थाना बरासों ने बताया मौ रोड थाने के सामने उसकी पत्नी व उसका बच्चा माहित उम्र 6 वर्ष पैदल जा रहे थे, इसी दौरान बाइक क्र.एमपी30-एमजे4374 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी और घायल कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।