हाथ ठेला व्यापारी ने सड़क के नीचे झाडियों में कूदकर बचाई जान
भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर स्थित मेंहदा गांव के पास एक युवक हाथ ठेला लगाये हुए था, जिसमें तेज व लापरवाही से चलाकर मार्शल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और ठेले पर रखी चाट, टिक्की सड़क पर बिखर गई, लेकिन हाथ ठेले वाले ने अपनी जान सड़क के नीचे झाडियों में कूदकर बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पुलिस के अनुसार रसीद खां पुत्र नबाव खां निवासी मेंहदा जो गांव के पास स्थित स्टेट हाइवे पर बुधवार को हाथ ठेला लगाए हुए था इसी दौरान मार्शल क्र.एमपी30-डीबी0469 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर जोरदार टक्कर मार दी और हाथ ठेला क्षतिग्रस्त कर दिया, जिस पर लगा सामान पूरा सड़क की जमीन पर बिखर गया और रसीद खां ने अपनी जान सड़क के नीचे झाडियों में कूदकर बचाई नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।