जबलपुर । पनागर थाना अतंर्गत ग्राम भड़पुरा मंदिर के पास पुलिया के आगे एन एच ०७ मेन रोड में एक अज्ञात वाहन के चालक ने एक बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटे आई है। घायल को पनागर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडीकल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुड़िया निवासी ३० वर्षीय राकेश पटेल बाईक से ग्राम बिलगवां रिश्तेदारी में गमी में गया था। जहां से लौटते समय ८:३० बजे रात भड़पुरा मंदिर के पास पुलिया के आगे एन एच ०७ मेन रोड में अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी जिससे उसके दोनों पैरों में बांये हाथ, कान में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २७९,३३७ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामलें को विवेचना में लिया है।
१७ साल का किशोर लिख रहा था सट्टा………….
अधारताल थाना अतंर्गत संजय नगर में अवैध रुप से सट्टा लिखने वाले एक १७ वर्षीय किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से ३ हजार ११५ रुपये जब्त कर लिया है।
अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय नगर अधारताल कुआं के पास एक १७ वर्षीय लड़का अवैध रुप से सट्टा लिख रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और तलाशी लेने पर ४ नग कागज के टुकड़े जिसे पर सट्टा के अंक व रुपयों का हिसाब लिखा था, १ डॉट पेन एवं नगदी ३ हजार ११५ रुपये जब्त कर आरोपी लड़के से पूछताछ की जिसने मोहरिया हनुमानताल निवासी नसीम अहमद के कहने पर सट्टा-पट्टी लिखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा ४(क) सट्टा एवं १०९ के तहत कार्रवाई कर मामलें को जांच में लिया है।