दतिया। इंदरगढ़ थाने में पदस्थ सबइंस्पेक्टर साधना सिंह दे रही धमकी की ज्यादा नेता गिर्दी मत कर वरना फट्टे मारकर केश लगा कर अंदर कर दूंगी।यह गुहार एसपी कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक से फरियादी मुन्ना खटीक ने लगाई।
बता दें की कल रात मुन्ना खटीक व उनका भतीजा व भाई को पड़ोस में ही रहने बाले राकेश पटवा, गंगाराम, रिंकू, गुलशन, रवि पटवा ने लाठी व कुल्हाड़ी से मार मार कर मर्णाशन हालात में मार कर भाग गए थे जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी परिजनों का कहना है की पुलिस ने रिंकू, राकेश गंगाराम पर तो fir कर दी लेकिन मुख्य आरोपी गुलशन व रवि पटवा पर fir नही की जब हम लोगो ने मेडम से fir की बात कही तो उन्होंने उल्टी मुझे ही धमकी दे डाली!