उज्जैन । महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा एमआईसी में कर्मचारी हितों से सम्बंधी प्रस्तावों अन्तर्गत 7 वे वेतनमान का ऐरियर स्वीकृत करने, मेडिकल अलाउंस में 100 रू. की वृद्धि करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 6 टे वेतनमान का 3 प्रतिषत एवं 7वें वेतनमान का 4 प्रतिशत डीए स्वीकृत इत्यादि प्रस्तावों को स्वीकृत किये जाने पर कर्मचारी संघ द्वारा महापौर से भेंट कर उन्हें धन्यवाद दिया गया।
निगम स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेश रघुवंशी, सफाई कामगार संघ अध्यक्ष चंदगीराम टांकले, जनसम्पर्क अधिकारी रईस निज़ामी, नितिन मुसले, संदीप कलोसिया, शैलेश नागर, द्वारा महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल का बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।