दतिया। २८ जून से मनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण सप्ताह अन्तर्गत समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र दतिया ने ग्राम हतलई में छात्र/छात्राओं की रैली निकालकर जागरूकता की। सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण विभाग द्वारा मार्गदर्शित उक्त आयोजन में रैली चक, हतलई, डेरा के ग्रामीणों को जागृत करने हेतु निकाली गई। नशा के कई प्रकारों से यह क्षेत्र विशेष कर युवाजन लत में फंसे हुए हैं। संस्था द्वारा वातावरण निर्माण हेतु नारे लगाए गए तथा छात्र/छात्राऐं, कर्मचारी व समाज सेवी रैली में सम्मिलित हुए। विजन बेलफेयर सोसायटी से संचालित समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा हैं उक्त विचार मा.वि.प्राधानाध्यापक एवं दतिया स्काउट के प्रभारी राजेश कतरौलिया ने रेली के छात्र-छात्राओं को पुररूकार बांटते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक प्रभारी विनोद मिश्रा ने कहा कि समाज में नशा करने वाला व्यक्ति कभी भी प्रतिष्ठा नहीं पा सकता अर्थात हमें नशा मुक्त समाज बनाना चाहिए। समर्पण संस्था केन्द्र प्रभारी संजय भार्गव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि नशा करने वाले लोगों के परिवार न टूटे। क्योंकि नशा नाश की नहीं बल्कि सर्वनाश की ज$ड है हमें ऐसे समय का निर्माण करना है जो नशा मुक्त हो। कार्यक्रम में साहित्यकार एवं वन विभाग कर्मचारी संघ के प्रवक्ता अरूण सिद्घ ने नशा मुक्त की शानदार रचना से अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में रोहित रावत, कैप्टन अनिल कुमार, रवि बघेल, नरेन्द्र दुबे, बलवान पाल, दीपेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्र ने व आभार संजय भार्गव द्वारा किया गया।