गुना । कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत कृषि कार्य के दौरान ग्राम उकावदखुर्द तहसील बमोरी के रघुवीर सिंह पुत्र हीरालाल अहिरवार की मृत्यु विद्युत करंट लगने से हो जाने के कारण उसकी वैध वारिस पत्नी श्रीमति भूलीबाई को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।