भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के छिमावली मोड अमायन रोड पर एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिस पर सवार दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार कल्ली खां पुत्र निसार खां निवासी चकजिमधारा गब्बरसिंह का पुरा ने बताया कि विगत 16 जून शाम 6.30 बजे ट्रेक्टर क्र.एमपी30-ईवी2685 के चालक इरसाद पुत्र सिकारत अली निवासी सिरौही डबरा ग्वालियर के ट्रेक्टर पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिन्हें तेज व लापरवाही से चलाकर पलट दिया जिस सवार घायल हो गये, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।