कलेक्टर ने दिए निर्देश – पशु कल्याण समिति की बैठक में ३.९३ लाख के प्रस्ताव मंजूर
दतिया। कलेक्टर बीएस जामोद की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर सिंह गुर्जर, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. केजी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. जी दास सहित अन्य चिकित्सगण, बीएफए, एसडीओपी दतिया गीता भारद्वाज, एसडीओ पीडब्लूडी एके व्यास आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि कम संसाधनों में अधिक से अधिक कार्य किया जाये और उच्च गुणवत्ता युक्त पशु चिकित्सा सेवायें देने हेतु सभी चिकित्सक एवं मेडीकल स्टॉफ पूर्ण मनोयोग से काम करें। पशुओं के इलाज एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें किसी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भवनों की रंगाई, पुताई पशु कल्याण समिति से न होकर लोक निर्माण विभाग से कराई जाये। इससे पशु कल्याण समिति के ३ लाख ९३ हजार रूपये बचेंगे। कलेक्टर द्वारा आवरा कुत्तों के रैबीज के टीकाकरण हेतु ५० हजार रूपये की राशि मंजूर करते हुए नगर पालिका को निर्देश दिए कि विशेष दल द्वारा आवारा कुत्तों को पक$डवाया जाये जिससे उनका टीकाकरण एवं वदियाकरण किया जा सके। टीकाकरण के उपरांत कुत्तों पर गहरे रंग का छपका लगाया जाये। कृषि समिति के अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर ने भाण्$डेर में आवास गायो से किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा वन विभाग के अधिकारी श्री पुरोहित को वन गायों के पकडकर अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा गौ-सेवकों को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सर्वश्री डॉ. मनोज कुमार वर्मा, मयंक गुप्ता, रजीव गुप्ता, आरएस भदोरिया, विजय शर्मा, विनोद दीक्षित, भूपेन्द्र कुमार, रीतेश राजपूत, व्हीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।