एन.सी.बी. ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस ::
इन्दौर । नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एन.सी.बी.) द्वारा राज्य के नारकोटिक्स विंग और क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो (एफ.ओ.बी.) इंदौर के सहयोग से आयोजित इस रैली में अनेक विभागों, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्वयं सेवी संगठनों तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और कार्मिकों के साथ केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों सहित एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
स्थानीय नेहरू स्टेडियम परिसर से इस रैली को मुख्य अतिथि एवं राज्य नारकोटिक्स विभाग के महानिरीक्षक जी.जी. पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के अलावा नारकोटिक्स नियंत्रण, इंदौर के अधीक्षक अतुल कुमार द्विवेदी और एन.सी.बी. के उप क्षेत्रीय कार्यालय, मंदसौर के अधीक्षक दिनेश अंकुश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में तख्तियां लिये और नशा के खिलाफ नारे लगाते हुये यह रैली छावनी, अग्रसेन चौराहा और ए.बी.रोड से जी.पी.ओ. चौराहा होती हुई नेहरू स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई। रैली के समापन स्थल – नेहरू स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन के युवाओं ने नशा के दुष्परिणामों का संदेशों पर आधारित एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसी अवसर पर केंद्रीय विद्यालय में पिछले दिनों नशामुक्ति विषय पर आयोजित निबंध, चित्रकला और नारा प्रतियोगिता के विजेता बच्चों निकिता होता, अनुजा यादव, त्रिशा पाण्डेय, देवेंद्र पवार, जिशिषा पारिख, सुष्मिता बारिक और शालिनी पाहा को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी.के. बेदुये ने विद्यार्थियों और प्रतिभागियों से कहा कि अच्छी किताबें पढ़े, अच्छे मित्र बनायें, परिवार के सदस्य या किसी मित्र के व्यवहार र्में कुछ परिवर्तन देखें तो उस पर नजर रखें और इसकी सूचना परिवार के लोगों को दें ताकि समय पर ईलाज करवाया जा सके। एन.सी.बी. इंदौर अधीक्षक द्विवेदी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस आयोजित करने के उद्देश्य की जानकारी दी। इस अवसर पर (एफ.ओ.बी.) के सहायक निदेशक मधुकर पवार, चाणक्य इंस्टीट्यूट के राजू सैनी, राष्ट्रीय उपभोक्ता जागरूक उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष मुकेश अमोलिया सहित अनेक विभागों संस्थाओं के पदाधिकारी और एन.सी.बी. के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को नशा नहीं करने तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने में मदद करने और इसकी जानकारी नारकोटिक्स विभाग को देने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अलका भार्गव ने किया। एन.सी.बी. के अधीक्षक द्विवेदी ने आभार माना।